Jharkhand

Apr 25 2024, 10:55

टीकाकरण करने गयी एएनएम के साथ एक व्यक्ति ने की दुर्व्यवहार,मामला दर्ज़,पुलिस कर रही कार्रवाई





पाकुड़। महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र की एएनएम ने मंगलवार को एमआर टीकाकरण करने पकड़ीपाड़ा पहुंचीं. जहां गांव के एक व्यक्ति ने एएनएम के साथ मारपीट करते हुए दुर्व्यवहार किया एएनएम का आरोप है कि उसने जान से मारने की धमकी भी दी.

पीड़िता ने इस् सम्बन्ध में महेशपुर थाने में लिखित आवेदन दिया है. इसमें उसने बताया कि एमआर टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय पकड़ीपाड़ा गयी थी.

टीकाकरण के दौरान कक्षा-एक के बच्चे के पिता कालेस्टर मुर्मू ने मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की और मारपीट की. महेशपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Jharkhand

Apr 25 2024, 10:53

चक्रधरपुर मण्डल के बामड़ा – धारुआडीही रेलखंड के अंतर्गत विकास कार्य मानव पुरी–हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रहेगा रद्द




26/04/2023 चक्रधरपुर मण्डल के बामड़ा – धारुआडीही रेलखंड के अंतर्गत विकास कार्य हेतु ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाग्एगा. इसलिए, पूर्व दिये गए सूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 18451/18452 हटिया – करने तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 26/04/2023 को रद्द किया गया था, परंतु अब इन ट्रेनों का निम्न अनुसार आंशिक समापन / आंशिक प्रारम्भ के साथ परिचालन होगा.

1. ट्रेन संख्या 18452 पुरी–हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/04/2023 का सम्बलपुर स्टेशन पर आंशिक समापन होगा, तथा इस ट्रेन का सम्बलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

2. ट्रेन संख्या 18451 हटिया – पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 26/04/2023 का हटिया के स्थान पर सम्बलपुर स्टेशन से आंशिक प्रारम्भ होगा, तथा इस ट्रेन का हटिया से सम्बलपुर के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

Jharkhand

Apr 25 2024, 10:46

टीकाकरण करने गयी एएनएम के साथ एक व्यक्ति ने की दुर्व्यवहार,मामला दर्ज़,पुलिस कर रही कार्रवाई




पाकुड़: - महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र की एएनएम ने मंगलवार को एमआर टीकाकरण करने पकड़ीपाड़ा पहुंचीं. जहां गांव के एक व्यक्ति ने एएनएम के साथ मारपीट करते हुए दुर्व्यवहार किया एएनएम का आरोप है कि उसने जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़िता ने इस् सम्बन्ध में महेशपुर थाने में लिखित आवेदन दिया है.इसमें उसने बताया कि एमआर टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय पकड़ीपाड़ा गयी थी. टीकाकरण के दौरान कक्षा-एक के बच्चे के पिता कालेस्टर मुर्मू ने मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की और मारपीट की. महेशपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

Jharkhand

Apr 25 2024, 10:42

आज् JMM के हरमू स्थित कार्यालय में पत्रकारों को स्म्बोधित करेंगे सुप्रियो भट्टाचार्य




आज 25 अप्रैल 2023 को शाम 04.30 बजे हरमू स्थित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय (कैम्प) में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है।

उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य जी संबोधित करेंगे।

Jharkhand

Apr 25 2024, 10:39


 
 
  आज् JMM के हरमू स्थित कार्यालय में पत्रकारों को स्म्बोधित करेंगे सुप्रियो भट्टाचार्य 
  




आज 25 अप्रैल 2023 को शाम 04.30 बजे हरमू स्थित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय (कैम्प) में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है.

उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य जी संबोधित करेंगे.

Jharkhand

Apr 25 2024, 10:37

बस एक टेलर से टकराने से रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में तीन लोगों की मौत, 10 घायल





रामगढ़ स्थित चुटुपालू घाटी में आज बस और एक टेलर टकरा गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. घायलों में चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें आनन फानन में स्थानीय पुलिस की मदद से रिम्स में इलाज के लिए भेज दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पटना के बख्तियारपुर से रांची जा रही यात्रियों से भरी बस रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है.

Jharkhand

Apr 25 2024, 10:23

25 एवं 26 अप्रैल को सीसीएल द्वारा सीएसआर सम्मेलन का आयोजन, मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद् सोनम वांग्चू भी करेंगे संबोधित

कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से सीसीएल 25 एवं 26 अप्रैल को सीएसआर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इसका आयोजन सीसीएल मुख्यालय में होगा. इस सम्मेलन का विषय है - री इंजीनियरिंग सीएसआर .

इसमें विभिन्न हिस्सों से लगभग 200 प्रतिभागी शामिल होंगे. सम्मेलन को रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता प्रख्यात पर्यावरणविद् सोनम वांग्चू भी संबोधित करेंगे.


सम्मेलन को आइआइएफएम भोपाल के अध्यक्ष डॉ पारुल ऋषि, आइएएस भास्कर चटर्जी, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख की सीइओ गीतांजलि जेबी, बीआइएफ डेवलपमेंट फाउंडेशन के भरत काकड़े, सेवानिवृत्त आइएएस डॉ सतीश अग्निहोत्री और माइंडट्री के निदेशक प्रत्युष पांडा अतिथि वक्ता होंगे.

Jharkhand

Apr 25 2024, 10:22

राज्यपाल के शैक्षणिक सलाहकार का आज रांची विवि में विजिट,करेंगे विश्वविधालय के अधिकारियों के साथ बैठक

रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन के शैक्षणिक सलाहकार प्रो (डॉ) इ बालागुरुस्वामी मंगलवार को रांची विवि और डीएसपीएमयू निरीक्षण करने पहुंचेंगे. इनके साथ राज्यपाल के ओएसडी (जे) मुकलेश चंद्र नारायण भी रहेंगे. दोनों अधिकारी सुबह साढ़े 10 बजे रांची विवि मुख्यालय पहुंचेंगे.


वहां वीसी व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद बेसिक साइंस भवन जंतुविज्ञान, वनस्पतिशास्त्र, रसायनशास्त्र व आइक्वेक, भौतिकी, भूगर्भशास्त्र व गणित में विभागाध्यक्ष व फेकल्टी मेंबर से रू-ब-रू होंगे.


दोनों अधिकारी मास कम्यूनिकेशन व आइएलएस के बाद टीआरएल विभाग भी जायेंगे. 11 बजे कर 55 मिनट पर अधिकारी सोशल साइंस ब्लॉक, कॉमर्स विभाग के बाद सवा 12 बजे ह्यूनिमिटिज ब्लॉक व व टू सहित बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन जायेंगे.

Jharkhand

Apr 24 2024, 20:28

झारखंड से गुमशुदा भाजपा नेता का सुराग मिला, यूपी के सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र में सुरक्षित होने की बात पुलिस ने बतायी

झारखंड डेस्क

झारखंड से गुमशुदा भाजपा नेता गमलियल हेम्ब्रम का सुराग मिल गया है। वह यूपी के सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र में सुरक्षित है। उनकी पत्नी मुखिया विनीता टुडू ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि बीते 15 अप्रैल की सुबह छह बजे चार पहिया वाहन से पति गमलियल हेम्ब्रम दुमका जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन अब उनका पता नही चल रहा है।इसके बाद पुलिस ने इसे तत्परता से कार्रवाई करते हुए उनकी तलाश शुरु कर दी।और लापता भाजपा नेता का ट्रेस यूपी में मिला। इसकी पुष्टि एसपी कुमार गौरव कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गयी है।

पुलिस द्वारा इन दोनो व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट 21 अप्रैल को बरहेट थाना में दर्ज की गई थी। पत्नी मुखिया विनीता टुडू ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि बीते 15 अप्रैल की सुबह छह बजे चार पहिया वाहन से पति गमलियल हेम्ब्रम दुमका जाने की बात कहकर घर से निकले थे। इनके साथ खैरवा गांव के ही उनके साथी जहांगीर मोमिन भी हैं। अबतक उनका कोई खबर नहीं है। उनका व साथी का मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है।

एसपी ने बताया कि साहिबगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि दोनों को सुल्तानपुर में सुरक्षित रखा गया है। इसबीच एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गमलियल हेम्ब्रम के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर यूपी पुलिस को दिया गया था। इस इनपुट पर यूपी पुलिस ने सुल्तानपुर के धनपतगंज से दोनों को बरामद किया है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है। जल्द पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

Jharkhand

Apr 24 2024, 19:21

रांची हाईकोर्ट द्वारा हेमंत सोरेन द्वारा दायर याचिका पर कोई फैसला नही सुनाये जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी SLP

झारखंड डेस्क

झारखंड: के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी और ED की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में SLP दाखिल की है।

हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद झारखंड उच्च न्यायालय में रिट (Writ) दाखिल की थी, जिस पर 28 फरवरी को एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस नवनीत कुमार की बेंच ने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस पर कोई फैसला नहीं आया है।

अब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल SLP में हेमंत सोरेन की ओर से गुहार लगाई गई है कि फैसला नहीं आने से वह लोकसभा चुनाव के प्रचार में भाग नहीं ले पा रहे हैं।उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत की भी मांग की है।

31 जनवरी को हुई थी गिरफ़्तारी

हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ED ने जमीन घोटाले में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

ED की कार्रवाई को चुनौती देते हुए सोरेन ने 31 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में भी SLP दाखिल की थी। लेकिन, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने हेमंत सोरेन को पहले झारखंड हाइ कोर्ट जाने को कहा था।